Principal Message

प्रिय छात्र/छात्राओं,

उच्च शिक्षा हेतु इस महाविद्यालय में समस्त विद्यार्थियों का स्वागत है |उच्च शिक्षा का उद्देश्य युवाओं का सर्वांगीण विकास करना है - इस क्रम में महाविद्यालय का दायित्व समस्त आवश्यक आधारभूत संसाधनों के  द्वारा विद्यार्थियों को समुचित विकास के अवसर प्रदान करना है ।

दूरस्थ अंचल में स्थित यह महाविद्यालय ग्रामीण केत्र की प्रतिभाओं को आवश्यक अवसर प्रदान करने हेतु प्रयासरत है |राष्ीय सेवा योजना के द्वारा आदर्श नागरिक बनाने एवं रेडक्रास के माध्यम से जनकल्याणकारी योजना से जुड़ने  का लक्ष्य प्राप्त किया जाता है । सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियां अपनी छुपी हुई प्रतिभा को बाहर लाने का एक सुगम माध्यम होती है |इल प्रयासों से निश्चित ही उच्च शिक्षा के बहुउद्देशीय लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है गत वर्ष में स्नातकोत्तर शिक्षा प्रदान करने के लिए एम.ए.अंग्रेजी एवं एम.ए. हिन्दी की कक्षाएं प्रारंभ की गई है | हमारा प्रयास रहा है कि प्रत्येक विद्यार्थी उत्तम जीवन मूल्यों को आत्मसात कर, एकता सामाजिकता एवं मानवता की भावना से ओत-प्रोत होकर ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक देश व राष्ट्र के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दे सके |

शुभकामनाओं के साथ हम आपके उज्जव भविष्य की कामना करते हैं ।

Mr. R.P.Upadhyay

( प्रभारी प्राचार्य )

शासकीय नवीन महाविद्यालय हसौद, जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़